Education
khera  

Technology meaning in Hindi synonyms -Tech Kya Hota Hai

 Technology meaning in Hindi? Tech Kya Hota Hai? अगर आप नहीं जानते तो आज का टॉपिक यही है आज हम जानेंगे कि टेक क्या होता है और इसका मीनिंग क्या है। आसान शब्दों में बुलाया जाए तो technology meaning  शिल्प कला, उद्योग कला, विज्ञान आदि।

Technology meaning in Hindi

दोस्तों हमने जाना की टेक्नोलॉजी का मीनिंग हिंदी में क्या होता है। लेकिन अगर अपन अपने आसपास देखें तो हर जगह टेक्नॉलॉजी विज्ञान का प्रभाव है। मोबाइल से लेकर कंप्यूटर और उससे लेकर टीवी हर जगह विज्ञान जगह बनाया हुआ है। टेक्नोलॉजी  से ना केवल हमारी जिंदगी आसान हुई है। बल्कि अब अपन मुश्किल से मुश्किल काम आसान से कर सकते हैं। चाहे रोड बनवाना हो वह तोड़ना हो बड़े-बड़े जेसीबी चित्र बड़ी-बड़ी मशीनें कंप्यूटर से डाटा एंट्री सब कुछ बहुत आसान हो चुका है। अगले कुछ सालों में और भी विज्ञान की बढ़ोतरी होगी।

Technology meaning in Hindi synonyms 

  • तकनीक
  •  तकनीकी
  • इंजीनियरिंग
  •  उपकरण

Tech में क्या-क्या आता है उसको टेक्नोलॉजी मतलब आविष्कार किसी भी नई चीज का जैसे मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप वॉशिंग मशीन टीवी के सभी टेक्स्ट गैजेट्स जो कि हमारी जिंदगी को जिंदगी को और भी आसान बना देते हैं।

Tech Kya Hota Hai

पहले का कुछ समय था जब लोग हजारों किलोमीटर पैदल चलती है दूसरों से बात करने के लिए जाते थे उनके पास गाड़ी थी ना मोबाइल था ना फेसबुक था ना व्हाट्सएप का लेकिन अगर आज वह समय देखे तो सिर्फ 1 सेकंड में हजारों किलोमीटर दूर से अपन किसी से भी बात कर सकते हैं यह टेक्नोलॉजी का प्रभाव है और यह अपनी जिंदगी को और मजेदार बना देता है।

टैको टेक्नोलॉजी की सहायता से आज हम आसमान में उड़ सकते हैं समुंदर के नीचे जा सकते हैं तेज गति में रोड में चले सकते हैं शान चांद और मांस जैसी जगह जा सकते हैं दुनिया के किसी भी कोने में जा और आ भी सकते हैं एक देश से दूसरे देश बहुत ही आसानी से जा सकते हैं चाहे कितने भी किलोमीटर दूर हो जो भी कल्चर हो आराम से यात्रा कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी से प्रभाव 

अगर देखा जाए की टेक्नोलॉजी से हमारी जिंदगी आसान और सरल हुई है कि नहीं तो सभी लोग बोलेंगे हां सरल तो हुई है। इसके बहुत ही दुष्परिणाम और प्रभावी है जैसे कि हमारे पास एक स्मार्टफोन हैं। यह एक बहुत ही अच्छा अविष्कार है किसी से भी अपन बात कर सकते हैं इंटरनेट उपयोग कर सकते हैं और बाकी सभी छोटी चीजें कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Note 20

एक छोटे से मोबाइल में लेकिन अगर इसके दुष्परिणाम लेकर जाए तो आज के युवा सभी उम्र के 10-10 घंटे रोज मोबाइल चलाते हैं। जिसके कारण आपकी आंखें मानसिक तनाव आदि जा सकती है क्योंकि आपके मोबाइल में ब्लू लाइट होती है जोकि साइंटिस्ट के द्वारा बताया गया है कि ब्लूलाइट आपको परेशान कर सकती है। जैसे कि रात के समय मोबाइल चलाना उससे नींद बाद में नहीं आती है ऐसे कई कारण है।

Conclusion

अगर आपको यह पोस्ट Technology meaning in Hindi -Tech Kya Hota Hai पसंद आए जरूर अपने मित्रों के साथ शेयर करें और हमें सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

For tech related follow techkhera.com