Samsung Galaxy Note 20 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा प्रो 5G लॉन्च हो चुका है। इंडिया में यह फोन की कीमत ₹100000 है। यह फोन बहुत ही मॉन्स्टर फोन है बहुत सारे लोग इसकी स्पेसिफिकेशन जाना चाहते हैं हमने नीचे दे दिए हैं। यह एक 5G फोन है जो कि पहला फोन हो सकता है इसमें 8GB और 12gb वैरीअंट Ram है।
दोस्तों जिस प्रकार से सैमसंग ने इंडिया में अपना कस्टमर बेस बनाया है उसकी काबिलियत तारीफ है। यह मुकाम सही चीज सही प्रोडक्ट सही प्राइस पर देने के कारण हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 की कीमत इंडिया में 98 हजार रुपए जो कि बहुत ज्यादा है पर यह बहुत ही फ्लैगशिप फ़ोन है। अगर इसे यूएस डॉलर में देखे तो करीब $1300 का फोन है।
अगर कलर दिखा जाए तो यह एक बहुत ही इंपॉर्टेंट फीचर होत होता है क्योंकि यही किसी भी फोन का ओवरऑल लुक बहुत अच्छा बना देता है। सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20 प्रो 5G जो कि दूसरा मॉडल है। उसमें में 3 से 4 तक कलर दिए हैं। जिसमें कि ब्लैक, ब्राउन, ग्रीन तीन रंगों में मनपसंद चुन सकते हैं। दूसरा तरफ देखा जाए तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में इस मॉडल में भी तीन से चार प्रकार के रंग मिलेंगे।बैकग्राउंड व्हाइट ब्लैक ब्राउंस और वाइट आपको जिस कलर का फोन पसंद हो वही फोन खरीद सकते हैं।
Contents
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 प्राइस इन इंडिया स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 की हम स्पेसिफिकेशंस हिंदी में जानेंगे अगर 80000 के फोन में अगर डबल सिम ना मिले तो वह फोन किसी काम का नहीं है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 डुअल सिम का ऑप्शन मिलता है आप अपने मनपसंद किसी भी ऑपरेटर की सिम लगा सकते हैं दोनों सिम स्लॉट 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं आप दोनों सिम पर 4G सिम लगा सकते हैं साथ ही यह 5G को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy Note 20 5G
आप इसमें 5G सिम भी चला सकते हैं जानकारी के लिए बता दें चाइना में 5ग कनेक्टिविटी चालू हो चुकी है मतलब चाइना में 5G की सिम और फोन दोनों आने लगे हैं।
दोस्तों अगर सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 की स्क्रीन का साइज देखे तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 की स्क्रीन 6 पॉइंट 86 यह स्क्रीन पूरी फुल एचडी डिस्पले है। मैं आपको मोबाइल चलाने में अलग-अलग प्रकार के कलर अच्छे से नजर आएंगे अगर फोन की रैम देखी जाए तो 8GB रैम है।
शायद कंपनी कई वेरिएंट में ला सकती है 8GB से 12gb Ram तक की वैरीअंट आपको मिल सकते हैं प्रोसेसर सैमसंग गैलेक्सी 2 का ऑक्टा कोर 999 चलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 कैमरा स्पेसिफिकेशंस
अगर आप फोटोग्राफी के बहुत बड़े शौकीन है या अगर आप तीन से चार लाख का कैमरा उसके ऊपर 50000 का लेंस नहीं लगाना चाहते हैं। तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 बहुत अच्छा कैमरा देती है और इस फोन का हाइलाइटेड फीचर इसका कैमरा है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 में 3 कैमरे लगे होते हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल के साथ दूसरा कैमरे की बात करें तो वह 12 मेगापिक्सल सेंसर के साथ और तीसरा कैमरे की बात करें तो वह 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल का सपोर्ट करता है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 कैमरा की खासियत अगर आप सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 के साथ फोटो खींच रहे हैं तो इसमें कई ऐसे फ़ीचर मिलेंगे जैसे कि अल्ट्रा वाइड एंगल आप फोटो को 30 गुना तक धूम कर सकते हैं अपनी जगह पर खड़ा होकर ज़ूम कर सकते है। जो कि सिर्फ एक बड़े डीएसएलआर में होता है लेकिन यह फोन में भी हो सकता है।
फेस रिकॉग्निशन आप सिर्फ फेस को फोकस करके ही फोटो खींच सकते हैं। शेक मोमेंट अगर आप वीडियो बना रहे हैं और वीडियो मोबाइल बहुत ज्यादा शेक हो रहा है तो यह अपने आप ही सही कर लेता है वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी पर है। 4K
सैमसंग गैलेक्सी नोटों में फ्रंट कैमरा या सेल्फी कैमरा देखा जाए तो 10 मेगापिक्सल का मिलता है आप उससे कई प्रकार की सेल्फी खींच सकते हैं साथ में उसके कई फीचर्स में मिलते हैं जो कि आप की फोटो को या सेल्फी को और अच्छा बनाते हैं।
Samsung Galaxy Note 20 Ram and Battery
इंटरनल स्टोरेज देखा जाए तो 12gb रैम मिलेगी उसके साथी 256 स्टोरीज आप को मोबाइल के अंदर पहले से दी जाएगी अगर आप चाहे तो एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं।
दोस्तों फोन में जरूरी चीज बैटरी होती है अपने बैटरी मोबाइल में ना हो तो मोबाइल नहीं चलेगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 की बैटरी 4500 एमएच की है। यह दो दिन आराम से चल सकती है अगर ओवर यूज़ ज्यादा करेंगे तो चार्ज करने की आवश्यकता भी पड़ सकती है। यह फोन वॉयरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है बिना चार्जर को लगाए आप इस फोन को चार्ज कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा प्रो स्पेसिफिकेशंस फीचर्स
सैमसंग ने साथ ही 2 मॉडल लॉन्च किए थे एक था सैमसंग नोट 20 और सैमसंग नोट 20 अल्ट्रा मोबाइल के फीचर्स बताएंगे इसके अंदर भी दो डबल सिम मिलेगी इसमें आप मनपसंद किसी भी ऑपरेटर की सिम लगा सकते हैं। यह दोनों फूल HD हैं। आप दोनों 4G सिम लगा सकते हैं प्लस यह 5G सिम को सपोर्ट करता है। पर अभी 5G भारत में आने में थोड़ा समय लगेगा और यही फोन की हाइलाइटर फीचर है।
सैमसंग नोट 20 अल्ट्रा, Ram
यह फोन आपको 8GB से लेकर 12 जीबी रैम तब की वैरिएंट पर मिल सकता है जिसकी इंटरनल स्टोरेज 257 है साथ में आप मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं अपने मनपसंद GB का जिससे स्टोरेज और बढ़ सकती है और ज्यादा डाटा स्टोर कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा प्रो थोड़ा महंगा है यह फोन एक लाख तक का है। इसके फीचर्स थोड़ी ज्यादा है पिछले मॉडल से यह बिल्कुल प्रोफेशनल वीडियोग्राफी के लिए बना हुआ है। आपको 5 लाख के कैमरा हो पचास हजार के लेंस की जरूरत नहीं है क्योंकि इस फोन के अंदर तीन कैमरे हैं और अगर फ्रंट कैमरा सेल्फी कैमरा को भी जोडे तो चार कमरों के साथ आता है।
Camera Video recording
जिनमें इसकी प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है जो कि वह बेस्ट है। अल्ट्रा वाइड एंगल बाकी दो कैमरे 12- 12 मेगापिक्सल के हैं। अगर सबसे अच्छी बात देखी जाए तो यह 8k वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है सिर्फ पांच से छह लाख के कैमरे के में ही आपको यह फीचर मिलता है। इसमें साथ ही आपको लेसर ऑटोफोकस और साथ ही 50x तक का ज़ूम मिलता है। सेल्फी फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का है जिसमें कई टाइप के नई फीचर्स मिल सकते हैं। जैसी कि ऑटोफोकस ब्लर स्टीकर सकते हैं।
Battery
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा प्रो की बैटरी 4500 एमएच की है। यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसमें आपको कोई प्रॉब्लम नहीं जाएगी वायरलेस से आपका मोबाइल चार्ज हो जाएगा इस फोन का डायमेंशन देखा जाए तो 6 से 7 इंच का है। वज़न देखें तो 213 ग्राम का है।
Preorder link: Flipkart
आपने क्या सीखा
दोस्तों हमने दो मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 और सैमसंग गैलेक्सी नोट अल्ट्रा प्रो के पूरे स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, प्राइस इन इंडिया सब कुछ बता दिया है। इसकी कीमत 1 लाख रुपया तक है। यह वीडियो रिकॉर्डिंग 8k सपोर्ट करता है 50x जूम कर सकता है अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट है और सबसे अच्छी बातें 5G फोन है क्योंकि बाद में 5G कनेक्टिविटी आएगी तो सबको 5G फोन लेना पड़ेगा इसलिए पहले ले सकते हैं। अब आपके ऊपर है अगर आपको यह फोन पसंद है तो आप बिल्कुल खरीद सकते हैं और अगर यह आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज शेयर करें। Techkhera
यह भी पढ़ें