MPL App क्या है और MPL Download कैसे करें दोस्तों आज की पोस्ट इसी के ऊपर है हम आपको बता देते हैं कि एमपीएल एप क्या है, जिसको खेल कर पैसे भी कमा सकते हैं, आप जानते होंगे कि MPL app को भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली द्वारा promote किया गया है
MPL download कैसे करें एमपीएल गेम कैसे खेलते हैं एमपीएल से पैसे कैसे कमाए एमपीएल गेम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें इन सभी सवालों का जवाब हम देंगे
दोस्तों जब भी आप कोई गेम खेलते हैं, तो उसमें आप अपना टाइम देते हैं। अगर हम बाकी की नजरों से देखें तो लोग बोलेंगे कि यह सिर्फ एक टाइम पास है। जिससे आप अपना मनोरंजन करते हैं, लेकिन आप आजकल की गेम से पैसे भी कमा सकते हैं।
आजकल के गेम खेलना एक skill बनाई दी गई है। बाकी कंट्री में टूर्नामेंट होते हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में होती है।

धीरे-धीरे अपने देश में भी यह चीज चालू होने लगी है, आप लोगों ने फ्री फायर गेम का नाम जरूर सुना होगा। उसमे भी कई टूर्नामेंट्स हो चुके हैं, जिनकी कीमत लाखों में हुई है।
यहां तक रिलायंस कंपनी ने Free fire टूर्नामेंट इंडिया में भी कराया है। तो आप जान सकते हैं की गेमिंग इन इंडस्ट्री बहुत ग्रो होने वाली है। क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को जरूर जानते होंगे फुटबॉल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी है। वह अभी फ्री फायर का प्रमोशन कर रहे हैं, गेम के अंदर उनका भी एक कैरेक्टर आया है।
इन गेम्स की पॉपुलर टी इतनी ज्यादा है कि पूछिए मत फेन बेस ज्यादा होने के कारण यह कंपनियां करोड़ों में है। लेकिन MPL यह गेम थोड़ा अलग है, यह कोई बैटलग्राउंड गेम नहीं है, यह एक dream fantasy गेम है, जिसमें आप अपनी ए क्रिकेट की टीम य अन्य किसी गेम की टीम बनाकर खेल सकते हैं और जीतने पर आपको इनाम के तौर पर पैसे मिलेंगे यह ऐप आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलेगी क्योंकि प्ले स्टोर की गाइड लाइंस की अगेंस्ट है।
Contents
MPL App क्या है
MPL का Full form मोबाइल प्रीमीयर लीग है, आप यह फुल फॉर्म से समझ गए होंगे कि यह एक प्रीमियर लीग है, जिसमे ड्रीम फेंटेसी क्रिकेट य अन्य किसी गेम की टीम बनकर खेला जाता है, और जीतने पर आपको पैसे दिए जाते हैं।
एमपीएल के बाद dream11 का नाम आपने जरूर सुना होगा और आप जरूर जानते होंगे कि आईपीएल 2020 जो हुआ था। उसका टाइटल dream11 ने खरीदा था करोड़ों रुपया आईपीएल को dream11 द्वारा दिया गया था। जिससे उनका प्रमोशन हुई यह भी एक फेंटेसी गेम है।

आपने यह जरूर सुना होगा और यह वायरल भी बहुत हुआ था dream11 पर टीम बना लो इसमें कई लाइन जोड़ जोड़ के memes बनाई गई थी। dream11, MPL अन्य फेंटेसी गेम्स आपको प्ले स्टोर में नहीं मिल सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट बनाई गई है, जिससे आप उनकी वेबसाइट में जाकर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
हम आपको बता देते हैं कि MPL जैसी एप्स भारतीय क्रिकेटर को दोबारा प्रमोट करी गई है।
MPL APP के अंदर आपको अन्य कई गेम मिल सकते हैं। MPL एप ने किया दूसरे गेमों के साथ पार्टनरशिप भी करके रखी है। पार्टनरशिप करने से दोनों कंपनियां आगे बढ़ते हैं, एमपीएल ऐप को मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर चुका है, और कईयों ने पैसे भी कमा चुके हैं। एमपीएल एप से आप पैसे कमा कर paytm, Bank में डायरेक्ट भेज सकते हैं।
MPL डाउनलोड कैसे करें
आपको पता पड़ गया बाकी दोस्तों MPL क्या है अब हम आपको बताएंगे कि MPL ऐप को Download कैसे करें आपको यह पता हो गया होगा कि यह आप आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलेगी।

आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में देख लेंगे, आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते, तो क्या किया जाए ,आप इसको वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों MPL App दावा करती है कि आप इसमें 20 करोड़ तक पैसे कमा सकते हैं और यह इनका फ्रंट पेज है। हम आपको नीचे डाउनलोड डायरेक्ट लिंक दे देते हैं जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर यह तरीका को पसंद नहीं आए तो आप दूसरा तरीका अपना सकते हैं

एमपीएल ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को अच्छे तरीके से फॉलो करें
MPL ऐप को डाउनलोड करना है तो आपको एक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और यह वेबसाइट इनकी ऑफिशियल है।
- एमपीएल डॉट लाइव में जाने के बाद आपको डाउनलोड किया ऑप्शन पर सर्च करना है।
- डाउनलोड के बटन मिलने पर आपको डाउनलोड कर लेना है।
- जब आप इसको डाउनलोड करेंगे तो आपको WARNING मिल सकती है कि यह फाइल आपके मोबाइल में वायरस डाल सकती है।
- यह अनोसोर्स डिटेक्ट करेगा लेकिन आपको इसको अलाव कर देना है सिर्फ एक बार
- इसके बाद आपको डाउनलोड इंस्टॉल कर लेना है।
MPL से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों पहले बता दिया है फेंटेसी क्रिकेट और अन्य गेम इसके अंदर खेलते हैं, और जो भी आप गेम में Participate करेंगे उसमें आपका कैश प्राइस मिलेगा। यहां तक एक गेम पर 15 लाख रुपए तक का हो सकता है। और जो विनिंग टीम होगी उसमें आपको यह कैश प्राइस डिवाइड हो जाता है।
MPL में आप पैसे विनिंग केस सिर्फ Transfer कर सकते हैं, MPLके अंदर आप ऐड मनी भी कर सकते है। यह करने से आप ज्यादा टूर्नामेंट के अंदर पार्टिसिपेट कर सकते हैं, आपको कई टूर्नामेंट मिलेंगे फ्री और पेड।

आप इसमें कई प्रकार के से MPLसे पैसे कमा सकते हैं जैसे कि उसके अंदर कई गेम सबको मिल जाएंगे जैसे Fruit ninja, Carrom, Poker star, Quiz, आदि
इसमें जीतने के बाद आ आप को मिनिमम अमाउंट मिलेगा और आप इसको पेटीएम और डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें आप रेफरल से भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी लिंक के द्वारा कोई व्यक्ति sign up करता है, एम पी एल में तो इससे भी आप कमा कर सकते हैं।
जब आप पहली बार MPL में लॉगिन करेंगे तो आप से नीचे रेफरल लिंक, Code पूछता है, तो आप हमारी लिंक से डाउनलोड करिए तो आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा।
अगर आप बिना रेफरल लिंक से इस एम पी एल में डाउनलोड और लॉगिन होते हैं तो वह आपको सिर्फ 10 टोकन फ्री में मिलते हैं लेकिन आप किसी रेफरल के द्वारा Mpl में लॉगिन होते हैं तो आपको एक्स्ट्रा टोकन के साथ-साथ कुछ पैसे भी मिलते हैं।
एम पी एल में आपको कई तरह की प्रोटेक्शन मिलती है, जैसे कि मनी और हैकिंग में कई बार एमपीएल में हैक लगा कि लोग गेम खेल रहे हैं, तो इसलिए एमपीएल ने प्लेफेयर निकाला है। जिससे अगर आप हैकिंग यूज़ करते डिटेक्ट किए गए, तो आपका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा आप वापस अकाउंट नहीं बना सकते है।
MPL से पैसे ट्रांसफर कैसे करें
हमने आपको बताया कि MPL से पैसे कैसे कमाए पर अब बात आती है पैसे कमा इन के बाद उसको अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें हमने आपको पहले बताया था, कि आप एमपीएल में कमाए हुए पैसे को आप डायरेक्ट अकाउंट या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आपको एम पी एल में टूर्नामेंट जीतने होंगे और जब आप मैच जीत जाएंगे तो आपको अपने आप मनी आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी विनिंग केस के अंदर।
एक बार मनी विनिंग के अंदर आ जाए फिर आप उसको वॉलेट या अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। आप को मिनिमम ₹10 होने चाहिए ट्रांसफर करने के लिए।
अगर आप यह पैसे ट्रांसफर नहीं करना चाहते हैं, तो आप इनसे स्क्रैच कार्ड, कूपंस खरीद सकते हैं, जो कि आपको काम में आ सकते हैं।
MPL में अकाउंट कैसे बनाएं
MPL में अकाउंट बनाने के लिए आपको कोई ईमेल आईडी की जरूरत नहीं पड़ती है नहीं इसमें कोई गूगल और फेसबुक लॉगइन नहीं होता है।

- तो इसमें लोगिन करने के लिए आपको आपका फोन नंबर की जरूरत पड़ती है।
- एम पी एल में आपकी फोन नंबर से ओटीपी आता है, और आपको वह OTP इसमें एंटर करना होता है।
- ओटीपी इंटर करने के बाद आपका अपने आप अकाउंट बन जाता है।
- अकाउंट बनाने वक्त आपसे CODE का ऑप्शन पूछेगा तो हमारा रेफरल कोड डालने पर आपको एक्स्ट्रा मनी और कूपन मिलेंगे।
MPL खेलने के फायदे
हमने सभी टॉपिक कवर कर दिए हैं, एमपीएल से रिलेटेड और हम आपको यह भी बता देते हैं कि हम MPL के फायदे क्या है? दोस्तों अगर किसी चीज को अच्छी नजरों से देखें तो कई अच्छी चीजें मिल जाएंगी, एमपीएल गेम है उसमें ना केवल आप पैसे कमा सकते हैं, और गेम भी खेल सकते हैं।
बड़े-बड़े लोगों ने इस को प्रमोट किया है, तो आप समझ जाइए कि यह एक बिल्कुल लीगल गेम इसमें कोई फ्रॉड के चांसेस नहीं है। हम आपको सलाह देंगे कि आप पेटीएम वॉलेट से पैसे ले जिससे आप उसको बाकी रिचार्ज अन्य में उपयोग कर सकते हैं। हमें आशा है कि आपको यह पता पड़ गया होगा कि MPL App क्या है और MPL Download कैसे करें
यह भी जरोर पढ़े:
- Best Earphones under 500 hindi
- Happy new year Quotes in hindi 2021: Wishes, Status
- Whatsapp par online kaise chupaye in 2021
- Play Store download for jio phone hindi 2021
- keyword research kaise kare in hindi 2021 (Pro)
- Palki 2 premium blogger template download in hindi
- Google meet क्या है और इस्तेमाल कैसे करें
- Jio Phone में IPL कैसे देखें इन 2021