दोस्तों क्या आप Earphone खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको Best earphones under 500 hindi में बताएंगे। इयरफोंस मार्केट में आपको बहुत सारे मिल जाएंगे लेकिन हम आपको इयरफोंस अंडर 500, 200 बताएंगे।
हम आपको टॉप Top 10 earphones under 500 बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप सबसे अच्छा इयरफोन अपने लिए खरीद सकते हैं। आप इन ईयर फोन को ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के द्वारा घर बैठे खरीद सकते हैं। हम आपको लिंक भी दे देंगे जो कि आप डायरेक्ट खरीद सकते हैं।
अगर आप स्टूडेंट है, और पढ़ाई कर रहे हैं तो आपकी ऑनलाइन क्लासेस चल रही होंगी इसमें इयरफोंस बहुत ज्यादा काम में आते हैं। आप बिना शोर किए आराम से क्लास अटेंड कर सकते हैं। हम आपको जो ईयर फोन बताएंगे उसके अंदर माइक भी होगा जिससे वह आपको मदद करें।
जरूरी नहीं है कि अगर आप स्टूडेंट है, तो ईयर फोन खरीदें अगर आप गाने के शौकीन है। अपना म्यूजिक एक्सपीरियंस बहुत अच्छा करना चाहते हैं। आपको गाने में लिरिक्स समझ में आए तो जरूर खरीदी है।

हम सबको अच्छे से अच्छा earphone क्यों खरीदना चाहिए क्योंकि दोस्तों आप यह ईयर फोन आपके कान के अंदर लगते हैं, और आप जानते हैं कि आपके कान कितने सेंसिटिव होते हैं। अगर आप कोई खराब टेक्नॉलॉजी लगाओगे। तो वह आपके कान को खराब कर देगा आपको आवाज एक कान में सुनाई देंगी और कान में दर्द।
सर में दर्द हो सकता है इसलिए थोड़ी महंगी चीज लेना अच्छा माना जाता है। यह जो ईरफ़ोन है यह अभी Best Earphones under 500 hindi में आते है

Contents
boAt Bassheads 100 – Best Earphones under 500 hindi
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता देते हैं कि यह कंपनी Boat कंपनी इंडिया की नंबर वन ईयर फोन कंपनी बन चुकी है। जो कि ना केवल प्राइस कम रखती है। बल्कि क्वालिटी भी बहुत अच्छी देती है।
बोट कंपनी कई प्रकार के earphone बनाती है। जैसे कि वायर्ड, ब्लूटूथ कनेक्ट, वॉयरलैस, earbud सब के प्रकार के हिसाब से प्राइस सेट किए जाते हैं। और सबसे कम में वायर्ड ईरफ़ोन आते हैं। जिनकी कीमत मात्र ₹400 है।
अगर आप एप्पल के ईरफ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं। तो आप मान के चलिए आपका खर्च Rs 25000 होने चाहिए चौंकना मत दोस्तों सिर्फ 25000 के इयरफोंस और यह है। सिर्फ आईफोन में ही चलेंगे कोई अन्य मोबाइल में कनेक्ट नहीं होंगे।
तो दोस्तों एक लाख के मोबाइल और ऊपर से 25000 की ईरफ़ोन बात यह नहीं है। कि एप्पल का एयर फोन है, बात यह है कि इस पर टैक्स कितना लग रहा है। अगर आप यही चीज दुबई से खरीदेंगे तो आपके ₹20000 बच जाएंगे।
बोट बेसहेड्स 100 की रेटिंग इस समय 4 स्टार चल रही है, जोकि बहुत अच्छी है। ईयर फोन को बहुत ज्यादा लोगों ने खरीदा है। amazon में यह बेस्ट सेलर पर चल रहा है। इसकी रेटिंग एक लाख से ज्यादा लोगों ने भी दी है। तो आप समझ जाइए कितने लोगों ने यह खरीदा होगा।
अगर आप कुछ नॉर्मल ईरफ़ोन खरीदना चाहते हैं, तो यह बिल्कुल बेस्ट रहेगा क्योंकि इसकी साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है। साथ में इसके साथ 60% का डिस्काउंट चल रहा है। इसके साथ आपको माइक भी मिलेगा जो कि आपको कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग में मदद करेगा।
JBL C100SI In-Ear Deep Bass Headphones विद माइक

जेबीएल c100si ईरफ़ोन विद माइक इन हिंदी दोस्तों यह इयरफोन हमारी सेकंड पोजीशन पर है। यह भी बहुत अच्छे और बाकी से इनकी कीमत थोड़ी सी महंगी है। 549 लेकिन यह जी बिल्कुल टक्कर दे देगा।
ईरफ़ोन के साथ जेबीएल की ब्रांडिंग मिलेगी अगर आप नहीं जानते हैं, तो जेबीएल एक बहुत बड़ी कंपनी है। जोकि स्पीकर, इयरफोन सभी प्रकार के बनाते हैं। खास तौर पर यह साउंड सिस्टम में उपयोग किए जाते हैं।
इस समय इस इस पर 15% का डिस्काउंट चल रहा है और अगर आप ऑनलाइन पेमेंट एचडीएफसी या एक्सिस बैंक द्वारा करेंगे। तो आपको थोड़ा और डिस्काउंट मिल जाएगा, जो कि फिर 500 के अंदर हो जाएगा। आप इसको कैश ओं डिलीवरी भी कर सकते हैं।
इसमें आपको माइक मिलेगा इसका डिजाइन बहुत यूनिक है। आपको जेबीएल की क्वालिटी मिलेगी जिसमें आपको गाने की क्वालिटी hd हो जाएगी।
दोस्तों यह ईरफ़ोन से जोकि प्लग एंड प्ले वाला काम रहेगा 3.5 एमएम जैक में मोबाइल में लगाइए और गानों सुनिए।
अक्सर क्या होता है, अगर आप ब्लूटूथ वाले ईरफ़ोन खरीदते हैं, जिन्हें चार्ज करना पड़ता है। कई बार ऐसा हो जाता है, कि वह डैड हो जाते हैं। लेकिन इसमें ऐसा काम नहीं रहेगा।
Boat bassheads 225 ear wired इयरफोंस विद माइक

दोस्तों यह दूसरा मॉडल है, Boat बेसाइड्स जब नंबर वन चैनल हो गया तो उसके बाद बनाया है। Boat 225 जोकि उसकी तरह बेस्ट सेलर ईरफ़ोन बन गया।
बोट बेसहेड्स 225 के अंदर आपको नॉइज़ कैंसलेशन मिलेगा जो कि आप की म्यूजिक क्वालिटी को बहुत हाई कर देगा इसकी कीमत 499 है। इसके अंदर mic मिल जाता है। कोई भी प्रोडक्ट की सबसे मेन इंपॉर्टेंट चीज होती है।
उसका प्राइस और रिव्यू यह दोनों में नंबर वन है। अमेजॉन में इसको एक लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यू दे चुका है, रेटिंग 4.0 है। तो यह एक नंबर ईरफ़ोन है, डिजाइन में भी अच्छा है।
Xiaomi Redmi high-resolution ऑडियो Earphone

यह वाला ईयर फोन रेडमी की तरफ से बनाया गया है। मुझे नहीं लगता है कि मुझे बताना पड़ेगा रेडमी क्या है, रेडमी अपन जानते हैं कि मोबाइल के साथ-साथ एसएस सीरीज भी बनाता है। लेकिन यह मोबाइल के साथ फ्री में बिल्कुल नहीं देता।
अगर आपको रेडमी फोन खरीदना है तो मोबाइल के साथ बिल्कुल भी नहीं मिलेंगे पहले मिलते थे। ओर इसका प्राइस जाने तो ₹400 में आ जाता है। इसके साथ में माइक मिलेगा इनबिल्ट।
अगर इसको देखें compare करें बाकियों से तो यह थोड़ा कम अच्छा है, क्योंकि इसकी रेटिंग और रिव्यूज थोड़ी कम है। हालांकि रेटिंग इसकी 4.0 है, पर रिव्यूज बहुत कम है।
रेडमी बहुत अच्छे मोबाइल्स बनाता रहता है। मोबाइल्स में यह दुनिया की टॉप वर्ल्ड कंपनी में आता है।
Boult ऑडियो बेस्ट buds विद माइक

दोस्तों यह कंपनी बोल्ट अभी शुरू होइ है, अगर हम बाकी कंपनी जैसे कि boat ओर रेडमी से कंपेयर करें तो यह थोड़े ही नीचे आती है।
keyword research kaise kare in hindi 2021
हालांकि इसका डिजाइन बहुत अच्छा है, जोकि कानों में फिट हो जाता है। जिम, रनिंग के समय कानों से गिरता नहीं है। अगर आप ईयर फोन ले रहे हैं, तो यह समझ ले की वे आपकी बाद के उपयोग में भी आता रहे।
इसकी कीमत ₹350 है, reviews 10000 से ज्यादा है। और इसके अंदर आपको एचडी, क्वालिटी मिल जाएगी
Boat बेसहेड्स 152

दोस्तों यह फिर से अलग मॉडल है, Boat कंपनी का और हम यह बता देते हैं, कि बोट कंपनी इयरफोन में नंबर वन है। जो भी मॉडल निकालती है टॉप सेलिंग में चला जाता है।
इसकी रेटिंग 4.0 है, 21000 से ज्यादा लोगों ने इसको रिव्यू किया है। 61% का डिस्काउंट चल रहा है, इसकी कीमत ₹499 है।
इसके साथ आपको माइक मिलेगा, साथ में यह एचडी वीडियो कॉलिंग, एचडी वॉइस क्वालिटी और नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है। जोकि इयरफोन को बेहतरीन बनाता है।
Conclusion
दोस्तों हमने आपको छह अलग-अलग प्रकार के लिए ईयर फोन बता दिए हैं। यह टॉप सेलिंग ईरफ़ोन है। इस समय ₹500 के अंदर मिल जाते हैं। यह सब इयरफोन आपको ऐमेज़ॉन से मिल जाएंगे और घर बैठे आ जाएंगे।
हम आपको डायरेक्ट लिख दिए हैं, उस से खरीद सकते हैं। हम आपको सलाह देंगे कि आप बोट कंपनी की किसी भी मॉडल खरीद लें, क्योंकि यह कंपनी बहुत अच्छी है। इसको बड़े बड़े सुपरस्टार जैसे कि कार्तिक आर्यन, गुरु रंधवा प्रमोट कर चुके हैं। अगर यह Best Earphones under 500 hindi पोस्ट पसंद ए तोह शेयर जरोर करे
नीचे दिए गए आर्टिकल जरूर पढ़ें
- OnePlus Wireless Z बुलेट इयरफोन
- Palki 2 premium blogger template download in hindi
- Happy new year Quotes in hindi 2021: Wishes, Status
- Whatsapp par online kaise chupaye in 2021
- Play Store download for jio phone hindi 2021
- Flixadda- देखिये Bollywood, Hollywood films बिलकुल फ्री में